[katni] - बारिश में भी कम नहीं हुई समस्या, महाराष्ट्र के लातूर से भी गंभीर हो गई है कटनी जिले के चौधरी मोहल्ले की परेशानी
कटनी. जिले में तेज बारिश होने के बाद भी पानी की समस्या कम नहीं हुई है। आलम यह है कि कटनी जिले के चौधरी मोहल्ले में महाराष्ट्र के लातूर से भी गंभीर परेशानी खड़ी हो गई है। नगर निगम के तहत आने वाले इस मोहल्ले के लोगों को बारिश में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर के कई वार्ड में दो दिन से पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है। नागरिकों ने बताया कि नगर निगम का पानी प्रबंधन पूरी तरह से फेल है। वार्ड क्रमांक 44व 45 में एक सैकड़ा से ज्यादा आबादी पेयजल आपूर्ति दो दिन से ठप होने से परेशान है। स्थानीय नागरिक हीरालाल, कैलाश, मंजू, राजकुमार, उमेश व राजा सहित अन्य ने बताया कि पीने का पानी आपूर्ति बाधित होने की जानकारी नगर निगम कर्मचारियों को देने के बाद समय पर सुधार नहीं हुआ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_BmVHQAA