[katni] - सड़क के लिए सड़क पर उतरे लोग, नहीं आए महापौर तो किया ये काम...
कटनी. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4 की शिवाजी नगर की दलदल बनी सड़क का सुधार न होने का आक्रोश बुधवार पर शहर की सड़कों में देखने को मिला। कॉलोनी से महिला, पुरुष, बच्चे निगम के खिलाफ नारेबाजी करते सड़कों पर निकले और नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के साथ एक घंटे तक मार्ग जाम रहा और लोग महापौर से ही चर्चा करने में अड़ेे रहे। महापौर शशांक श्रीवास्तव के पहुंचने पर लोगों ने गुलाब के साथ उन्हें ज्ञापन सौंपा और गुरुवार से ही सड़क के सुधार का कार्य प्रारंभ होने के आश्वासन के बाद लोग वापस लौटे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/McoB4gAA