[khargone] - दूसरे दिन भी जारी रहा खारक बांध प्रभावितों का प्रदर्शन, गूंजे नारे
खरगोन. मुआवजा व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर खारक परियोजना से प्रभावित खरगोन-बड़वानी जिले के सैकड़ों आदिवासियों का धरना आंदोलन जागृत आदिवासी दलित संगठन के बैनर तले दूसरे दिन बुधवार को भी लगातार जारी रहा। मंगलवार दोपहर करीब १२ बजे से कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठे प्रभावित बुधवार शाम 5 बजे तक भी टस से मस नहीं हुई। गगनभेदी नारे और हक के लिए प्रभावितों का जुनून नारों में जमकर गंूजा। बुधवार को विरोध प्रदर्शन की शुुरुआत सुबह चाय-पोहे के नाश्ते से शुरू हुई। जैसे-जैसे समय बढ़ा आंदोलन भी गहराता गया। इस बीच कई बार प्रभावितों की मान-मनुहार भी की गई, लेकिन वह नहीं माने। प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए २८ घंटे बाद प्रभावितां को कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने से यह कहते हुए उठाया कि यहां बैठने की अनुमति नहीं दी जाती। प्रभावितों ने दरी उठाकर कलेक्टोरेट परिसर के बाहर तंबू ताना और नारे बुलंद किए। प्रभावितों ने बताया एक-दो दिन नहीं हक के लिए महीनेभर भी बैठना पड़े तो बैठेंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cs-pdQAA