[korba] - सैकड़ों कर्मचारियों की भविष्य निधि से खिलवाड़, 17 हजार गलत ट्रांजेक्शन को कोषालय विभाग ने पकड़ा, पढि़ए पूरी खबर...
कोरबा. जिले के कई विभागों के डीडीओ की लापरवाही की वजह से सैकड़ों कर्मचारियों की भविष्य निधि के खाते में रकम जमा नहीं हो रही थी। लगभग ८ से १० साल से डीडीओ हर महीने कर्मचारियों के खाते से पैसे काट रहे थे, ऐसे लगभग १७ हजार गलत ट्रांजेक्शन को कोषालय विभाग ने पकड़ा है। विभाग ने अब उन सभी कर्मचारियों के सही खाते में कुल १ करोड़ ७२ लाख रूपए जमा कराया है।
विभागों में बैठे हेड क्लर्क जो कि डीडीओ का काम संभाल रहे हैं। इतने अधिक लापरवाहीपूर्वक काम कर रहे हैं कि सैकड़ों कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि ही गोलमोल हो रही थी। दरअसल हर महीने कर्मचारी के खाते से एक निश्चित राशि जीपीएफ खाते में जमा होती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZBadZgAA