[kotdwar] - वार्ता के लिए महाप्रबंधक को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम
कोटद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी यूनियन की स्थानीय शाखा ने कर्मचारी संगठन एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता के मध्य हुए समझौता वार्ता पत्र उपलब्ध न कराने पर रोष जताया है। संगठन ने महाप्रबंधक को पत्र भेजकर वार्ता के लिए 15 दिन के भीतर वार्ता के लिए समय देने की मांग की है।
यूनियन के शाखा सचिव सुभाष बड़थ्वाल ने जल संस्थान के महाप्रबंधक को भेजे ज्ञापन में कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संगठन और अधिशासी अभियंता के मध्य 28 अगस्त को समझौता वार्ता हुई थी, लेकिन प्रभारी अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह बाद भी समझौता पत्र उपलब्ध नहीं कराया है। उनके रवैये से संगठन स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। आरोप लगाया कि प्रबंधन तंत्र कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति कतई गंभीर नहीं लग रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। कहा कि अब समस्याओं के निराकरण के लिए सीधे महाप्रबंधक से वार्ता की जाएगी। पत्र में उन्होंने विभागीय हित में 15 दिन के भीतर वार्ता का समय देने की मांग की है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zilVCAAA