[lakhimpur-kheri] - अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अभी संसाधनों का है टोटा
05एलकेएच19, 20
अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में हिंदी की किताबों से शिक्षा
क्रासर.......
टाटपट्टी पर बच्चों को बैठाकर करा रहे पढ़ाई
शिक्षकों ने अपने बलबूते बदली विद्यालय की तस्वीर
लखीमपुर खीरी। प्रदेश सरकार के आदेश पर जनपद के 75 प्राथमिक विद्यालयों को जैसे तैसे अंग्रेजी माध्यम से संचालित तो करा दिया गया, लेकिन उनमें अभी तक आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इनके कायाकल्प को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इन विद्यालयों की कमान संभाले शिक्षकों ने ही अपने प्रयासों से बदलाव की मुहिम जरूर छेड़ी, जिससे कुछ हद तक भवन और परिसर के हालात बदलने में सफलता मिली है। इसके बावजूद अभी भी जमीनी स्तर पर काफी काम होना शेष है। बच्चों को टाटपट्टी पर बैठाया जा रहा है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम किताबों का वितरण भी नहीं हुआ है, बल्कि हिंदी माध्यम की किताबों से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने का अनूठा प्रयोग चल रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4EXyQwAA