[lakhimpur-kheri] - घर, फसल समेत खेत शारदा में समाया, सदमें में किसान की गई जान
05 एलकेएच 651, 652
नदी में घर, खेत कट जाने के सदमे में किसान की मौत
चार दिन पहले शारदा अपने साथ बहा ले गई थी गांव
किसान पर बैंक का लोन, तो चीनी मिल पर भी है गन्ने का बकाया
बिजुआ (लखीमपुर खीरी)। शारदा नदी में अपना घर और खेत गंवाने के बाद एक किसान की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता गांव से विस्थापित होकर आए थे, वह परेशान रहते थे। सोमवार को सीने में दर्द हुआ तो वह खुद ही बाइक से पलिया निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए गए थे, पलिया से उन्हें भोजीपुरा के अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई थी। वह लोग पैसों का इंतजाम कर रहे थे कि बुधवार सुबह करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी, बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/D3J3NgAA