[lakhimpur-kheri] - मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने का अब एलर्ट मैसेज
मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने का अब अलर्ट मैसेज
दुधवा टाइगर रिजर्व में की अनूठी पहल
जुटा रहे जंगल के किनारे बसे ग्रामीणों के मोबाइल नंबर
लखीमपुर खीरी। मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व ने अनूठी मुहिम शुरू की है। इसके तहत जंगल से सटे गांवों में बसे ग्रामीणों को वन विभाग अलर्ट वाइस और टेस्ट मैसेज भेजेगा। बाघ और तेंदुआ जैसे हिंसक वन्यजीवों के आबादी के निकट आने की स्थिति में गांव के लोग क्या करें। इस बारे में वन विभाग इन वाइस और टेस्ट मैसेज के जरिए ग्रामीणों को बताएगा। उत्तर प्रदेश में यह मुहिम पहली बार शुरू की जा रही है। पायलट तौर पर दुधवा टाइगर रिजर्व का चयन किया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cccq9AAA