[lalitpur] - क्राइम: अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी
अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी
ललितपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 24 सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही करीब दस हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई में कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम ने कुख्यात कबूतरा डेरा ग्राम चीरा में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कवूतरा डेरा से 24 सौ लीटर कच्ची शराब बारामद कर करीब दस हजार किलोग्राम लहन व अवैध शराब के निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SI0O7wAA