[lucknow] - चलते ऑटो में सिपाही ने की यूपी-100 की अफसर से छेड़छाड़, गिरफ्तार
लखनऊ के गोमती नगर में यूपी-100 की कम्युनिकेशन अफसर से चलती ऑटो में सिपाही ने छेड़छाड़ की। पीड़िता ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। देर रात पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोप संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।
यूपी-100 में कम्युनिकेशन अफसर केपद पर तैनात युवती बुधवार शाम को पॉलीटेक्निक चौराहे से फन मॉल की तरफ ऑटो से जा रही थी। उसके बगल में सीआरपीएफ का सिपाही जो विभूति खंड में तैनात है, बैठा था। सिपाही ने रास्ते में युवती से अश्लील हरकतें शुरू कर दी।
लोहिया चौराहे पर पहुंचने के पहले उसकी हरकतें हद से पार हो गई तो युवती ने शोर मचाया, तो चौराहे पर चालक ने ऑटो रोक दी। पीड़िता सिपाही पर भड़क पड़ी। हंगामा होता देख आसपास के लोग जुट गए, इस दौरान थोड़ी देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TP9y_gAA