[lucknow] - बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह समर्पित है यूपी सरकार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोंडा व बाराबंकी जिलों में बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया और खुद भी राहत सामग्री वितरित की। गोंडा के तरबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बरौली बाबामठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और युद्घस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी तक आपदा के कारण होने वाली कई घटनाएं आपदा के दायरे में नहीं आती थीं लेकिन अब सर्पदंश, गैस रिसाव, बोर वेल में गिरने से मौत पर व जंगली जानवरों के हमले से हुई मौत को भी आपदा के दायरे में लाने का काम किया गया है। इन घटनाओं से होने वाली मौतों पर पर मृतक के परिवारीजनों को चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SfmkHgAA