[ludhiana] - दस हजार रुपये रिश्वत लेते सरकारी वकील गिरफ्तार
दस हजार की रिश्वत लेते सरकारी वकील गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम ने कचहरी परिसर के बाहर गाड़ी में पैसे लेते समय दबोचा
केस डिस्चार्ज करने के लिए दी गई दरखास्त पर बहस न करने को मांगी घूस
लुधियाना। विजिलेंस ने अदालत में केस डिस्चार्ज की दरखास्तपर बस न करने के मामले में दस हजार रुपये रिश्वत लेते सरकारी वकील जतिंदर सिंह चाहल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को फिरोज गांधी मार्केट की तरफ से जाने वाले रास्ते स्थित कचहरी परिसर के बाहर गाड़ी में पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की टीम की अगवाई डीएसपी मंदीप सिंह कर रहे थे। विजिलेंस नेे मिलरगंज निवासी गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर जतिंदर सिंह चाहल के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को वीरवार अदालत में पेश करेगी। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार गुरप्रीत सिंह का अदालत में एक केस चल रहा था। आरोपी जतिंदर सिंह चाहल उसी अदालत में बतौर सरकारी वकील तैनात था। गुरप्रीत ने अपने केस को डिस्चार्ज करने के लिए एक दरखास्त अदालत में लगाई थी। इस पर सात सितंबर को बहस होनी थी। गुरप्रीत ने सरकारी वकील जतिंदर सिंह चाहल को इस पर बहस न करने की बात की। आरोपी ने बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। दस हजार रुपये बुधवार को देने का समय तय किया गया। गुरप्रीत ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम को दी। डीएसपी मंदीप सिंह की अगवाई में टीम ने आरोपी सरकारी वकील जतिंदर सिंह चाहल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AebB4wAA