[ludhiana] - लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू
लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू
315 बोर का देसी कट्टा, चार कारतूस व 80 हजार की नकदी बरामद
संगरूर। पिछले महीने12 अगस्त को गैस एजेंसी के सिलेंडर सप्लाई करने वाले व्यक्ति से पिस्तौल की नोक पर 80 हजार रुपये की लूट करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने इनसे 315 बोर का देसी कट्टा, चार कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूट के 80 हजार रुपये बरामद किए हैं।
एसपी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि पिछले महीने 12 अगस्त को दिड़बा की अनाहत भारत गैस एजेंसी के गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले कैशियर कुलदीप सिंह निवासी धौला पत्ती दिड़बा से दयालगढ़ जेजीयां से खनाल कलां जाते रास्ते पर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पिस्तौल की नोक पर 80 हजार रुपये लूटकर ले गए थे। इस संबंध में थाना दिड़बा में मामला दर्ज करके लूटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने गहनता से जांच की तो यह बात सामने आई कि जसविंदर सिंह छनिवासी खनाल खुर्द, बिंदर सिंह वासी भोगी पत्ती दिड़बा, राजिंदरसिंह निवासी दिड़बा और लाडी सिंह निवासी घराचों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी। जिस पर सीआईए स्टाफ बहादरसिंह वाला के प्रभारी दलजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस ने जसविंर सिंह और बिंदर सिंह को दिड़बा से खनाल जाते रोड पर मोटरसाइकिल सहित काबू किया। पुलिस ने सामान भी बरामद कर लिया है। जबकि दो साथियों की सरगर्मी से तालाश की जा रही है। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इनसे पूछताछ की जाएगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Qt38eQAA