[madhya-pradesh] - ग्वालियर-चंबल संभाग में व्यापक असर, स्कूल-कॉलेज, बाज़ार सब बंद
ग्वालियर-चंबल संभाग में सुबह से ही बंद का व्यापक असर दिखाई दे रहा है. पूरे इलाके में बाज़ार-दुकानें, स्कूल-कॉलेज सब बंद है. बंद को लोग स्वेच्छा से समर्थन दे रहे हैं.
ग्वालियर में अप्रैल में हुए बंद से सबक लेते हुए प्रशासन ने 11 सितंबर तक सबके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. धरना-प्रदर्शन रैली पर रोक है. पुलिस जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग कर रही है. PHQ के निर्देश के बाद हर जिले में फिक्स पॉइंट लगाए गए हैं. यहां पूरे संभाग में स्कूल, बाजार और पेट्रोल पंप बंद हैं. पूरे ग्वालियर शहर में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम हैं. शहर में 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. ज़िला पुलिस बल, STF, SAF और QRT टीमें तैनात की गयी हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vN2YsgAA