[madhya-pradesh] - चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीतिक बिसात पर बिछे तनाव के तार
1- कांग्रेस मेरी खून की प्यासी है.. मेरी हत्या की साजिश रच रही है.. मैं शिवराज सिंह हूं मर भी गया तो भी अगला जन्म लेकर जनता की सेवा करूंगा. ( जनआर्शीवाद यात्रा में रथ पर हुई पत्थरबाजी और विरोध प्रदर्शन के बाद शिवराजसिंह के बोल )
2- सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजीराव का खून है . जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था. अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा. लुहारी में ही या तो तेरी मौत होगी या मेरी. ( यह धमकी लहार विधायक उमादेवी के बेटे प्रिंसदीप की है)...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wptJ8QAA