[madhya-pradesh] - नेताओं से पंगा लेना पड़ा महंगा! सालों से लूप लाइन में पुलिस के कई अफसर
मध्यप्रदेश में नेताओं से पंगा लेना पुलिस अधिकारियों को महंगा पड़ रहा है. कई ऐसे मामले हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि नेताओं से जो भी अफसर भिड़ा, उसकी छुट्टी हो गई. सजा भी मिली और मैदानी पोस्टिंग के रास्ते भी बंद हो गए.
मध्यप्रदेश पुलिस में ऐसा नहीं है कि दबंग अफसरों की कमी है. दबंग अफसरों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन राजनीति के आगे ये दबंग अफसर घुटने टेक रहे हैं. दरअसल, जो भी दबंग अफसर नेताओं के विरुद्ध काम करते या या काम करने की हिम्मत करते हैं, तो ऐसे अफसर हमेशा के लिए फील्ड से गायब कर दिए जाते हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/p4lZRQAA