[madhya-pradesh] - पुलिसकर्मी पति ने कर ली दूसरी शादी, दो बच्चों को लिए भटक रही महिला
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक पुलिस वाले ने अपनी पहली पत्नी को यह कहकर छोड़ दिया कि वह सुन्दर नहीं है. कानून का मखौल उड़ाते हुए पुलिसकर्मी ने दूसरी महिला से शादी भी कर ली. अब दो बच्चों की मां अपने हक के लिए यहां-वहां भटक रही है. उसने अपने पति की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों को की है. पुलिस अधिकारियों ने सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को बुलाया है.
अपने दो बच्चों को साथ लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही इस महिला की शादी उसके परिजनों ने 2008 में बड़ी धूमधाम से आरक्षक पवन चौहान से की थी. दो बच्चे होने के बाद पवन का दिल दूसरी महिला पर आ गया और उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली. जब महिला को इस बारे में पता चला तो वह अपने पति के पास पहुंची. पति ने उसे काली कहकर उससे अपना सम्बन्ध तोड़ लिया और उसे यहां-वहां भटकने के लिए छोड़ दिया. मजबूरन महिला को अपने माता-पिता के घर रहना पड़ रहा है. छह महीने पहले उसे पैरालिसिस का अटैक होने की वजह से अब वह काम भी नहीं कर पाती है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Z29fQAAA