[madhya-pradesh] - बंद के कारण आर्थिक राजधानी इंदौर में करोड़ों का नुकसान, कारोबार रहा ठप!
अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निरोधक) कानून में केंद्र सरकार के संशोधनों के खिलाफ सवर्ण समाज द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान इंदौर की प्रमुख मंडियों और बाजारों में आधे दिन तक कारोबार ठप रहा. इससे करोड़ों रुपए के कारोबार पर असर पड़ा.
अहिल्या चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि एससी/एसटी कानून में संशोधनों के खिलाफ आधे दिन तक स्थानीय मंडियां और बाजार बंद रखने की अपील को करीब 110 कारोबारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया.
खंडेलवाल ने बताया, "आधे दिन के बंद के दौरान दौरान शहर में किराना जिंसों, अनाजों, दाल-दलहनों, जेवरात, बर्तनों, लोहा उत्पादों, कपड़ों आदि के प्रमुख कारोबारी केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा."...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/K22vogAA