[madhya-pradesh] - सवर्णों का भारत बंद: इंदौर में 50 से ज्यादा संगठनों ने दिया समर्थन
सवर्णों के भारत बंद का असर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी दिखाई दे रहा है. यहां बाजार, स्कूल, कॉलेज और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं. प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इंदौर में बंद को 50 से ज्यादा संगठनों ने समर्थन दिया है, जिसमें 40 से ज्यादा सामाजिक संगठन और 10 व्यापारिक संगठन शामिल हैं.
इंदौर में प्रशासन ने शांतिपूर्ण बंद की अपील की है. जिले में धारा 144 लागू है. धरना प्रदर्शन रैली पर प्रतिबंध है लेकिन सपाक्स ने आज 10 बजे हरिसिद्धि मंदिर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने का ऐलान किया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Qcw-mAAA