[madhya-pradesh] - LIVE : मध्यप्रदेश बंद : भिंड में पुलिस पर पथराव, हरदा में कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ़्तार
आज सवर्ण आंदोलन के तहत मध्य प्रदेश में भी बंद है. MP पुलिस हाई अलर्ट पर है. CM हाउस, बीजेपी कार्यालय,मंत्रालय और गृह मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गयी है. प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में धारा 144 लागू है. कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. पूरे प्रदेश में की एसएएफ की 34 कंपनियां और 6,000 नव आरक्षक तैनात किए गए हैं.
लाइव अपडेट-
बंद के दौरान भिंड में आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. प्रदर्शनकारी यहां टायर रखकर हाईवे पर ट्रैफिक जाम की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही पुलिस पहुंची उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने सबको खदेड़ दिया. हरदा में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष सहित 50 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. ये लोग धिक्कार यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे थे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mXAcuQAA