[madhya-pradesh] - SC/ST एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन: शहडोल में लाठीचार्ज, कई लोग घायल
मध्य प्रदेश में हो रहे SC/ST एक्ट खिलाफ प्रदर्शन में शहडोल में लाठी चार्ज का मामला सामने आया है. जहां बैरीकेड हटाने के विरोध में लाठीचार्ज हुआ है. इस दौरान एसपी भी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार शहडोल में गांधी चौक पर कुछ प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उनसे और पुलिस के बीच बैरीकेड हटाने के लिए कहासुनी हो गई. जिससे आन्दोलनकारी उग्र हो गए. इसे देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें किसी के ज्यादा हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कुछ आंदोलनकारी मामूली रूप से घायल हो गए हैं.
तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं प्रदेश की अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. इंदौर में बंद को 50 से ज्यादा संगठनों ने समर्थन दिया है, जिसमें 40 से ज्यादा सामाजिक संगठन और 10 व्यापारिक संगठन शामिल हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/F_mp2AAA