[maharajganj] - घंट़ो लगे जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे एवं पर्यट़क
घंटों लगे जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे एवं पर्यटक
सीओ ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी
नौतनवां। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर सोनौली में बुधवार को घंटों जाम व बेतरतीब खड़े वाहनों से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 7 बजे नौतनवां से सोनौली के बीच स्थित कुनसेरवा चौराहा पर भीषण जाम लग गया। जाम का कारण छह ट्रक बने। ये ट्रक अपने कतारों के विपरीत खडे़ थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को जाम हटवाने में करीब 2 घंटे लगा दिया।
लोगों ने कहा कि जाम में स्कूली बस, विदेशी सैलानियों के वाहन समेत एंबुलेंस फंसे रहे। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने यहां यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए चार पुलिस पिकेट लगाए हैं। बावजूद इसके यहां ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। सीओ डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने मंगलवार रात व बुधवार की सुबह बाइक से सादे ड्रेस में पुलिस पिकेटों की जांच की और लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावानी दी। सीओ का कहना है कि दलालों ारा ट्रकों की कटिंग कराने का मामला सामने आया है। जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/f-o_bQAA