[maharajganj] - ार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हियुवा ने बनाई रणनीति
कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए हियुवा ने बनाई रणनीति
सम्मेलन के बाद हियुवा कार्यकर्ता करेंगे पौधरोपण
महराजगंज। हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को गायत्री शक्ति पीठ में हुई। इसमें 15 सितंबर को प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता की रणनीति बनाई गई। जिला प्रभारी शेष विजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद हियुवा की ओर से पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें। हियुवा नेता कृष्णानंद ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन से सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। बैठक में काशी नाथ, संजय यादव, वृजेश पांडेय, धनंजय शर्मा, मनीष शर्मा, आकाश श्रीवास्तव, अग्रहरी, उमेश पटेल, दयाशंकर यादव, धनंजय पटेल, उमेश यादव, ओम प्रकाश दूबे, संतोष मोदनवाल, अजय सिंह, जगदीश सहानी, राधेश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KhvBZQAA