[mahasamund] - प्रत्याशी चयन की मशक्कत, दावेदारों की फौज में करिश्माई चेहरा तलाशने दिल्ली से पहुंची सक्रीनिंग कमेटी
महासमुंद. विधानसभा टिकट की दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेसियों से वन-टू-वन चर्चा करने दिल्ली से स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य बुधवार को महासमुंद कांग्रेस भवन पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक एक-एक दावेदार से विधानसभावार तीन-तीन मजबूत प्रत्याशियों के नाम पूछे गए, जो कांग्रेस को जीत दिला सकें। इस पर दावेदारों ने खुद के अलावा दो अन्य लोगों के भी नाम बताए।
बुधवार को कांग्रेस के छग प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी पहुंचे। इस दौरान सरायपाली, बसना, खल्लारी और महासमुंद विधानसभा के टिकट के दावेदारों के साथ ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी भी पहुंचे। दिनभर कांग्रेस भवन में गहमा-गहमी का माहौल रहा। जानकारी के मुताबिक पहली बार ऐसा हुआ कि विधानसभा टिकट फाइनल करने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की टीम महासमुंद पहुंची। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले सरायपाली विधानसभा से टिकट मांगने वाले कांग्रेसियों से बंद कमरे में एक-एक कर चर्चा की। उनसे पूछा गया कि क्या वे चुनाव में जीत दिला सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस को जीत दिलाने वाले कुछ संभावित प्रत्याशियों का नाम भी पूछा। इस पर प्रत्याशियों ने एक-दूसरे के नाम गिनाए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर व पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला ने बताया कि इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए दिल्ली न बुलाकर पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों को कार्यकर्ता, प्रत्याशियों व बूथ लेबल में चर्चा के लिए भेजा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ifJqLQAA