[mahendragarh-narnaul] - एसडीएम ने नपा चेयरपर्सन और नपा प्रशासन के बीच चल रहे गतिरोध को करवाया खत्म
महेंद्रगढ़। एसडीएम विनेश कुमार ने बुधवार को नपा चेयरपर्सन और नपा प्रशासन के बीच पिछले एक सप्ताह से नोटिंग को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करवा दिया है। एसडीएम ने अपने कार्यालय में नपा अधिकारियों और चेयरपर्सन की मीटिंग ली। मीटिंग में एसडीएम ने नपा चेयरपर्सन रीना बंटी को नोटिंग पर साइन के लिए कहा, ताकि कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों को वेतन मिल सके।
चेयरपर्सन ने नोटिंग पर साइन करने के साथ ही टिप्पणी भी लिख दी। उन्होंने टिप्पणी में लिखा कि वर्तमान रिकॉर्ड के अनुसार ठेकेदार को पेमेंट करना उचित है या अनुचित। इसका सचिव जवाब दें। यह टिप्पणी लिखकर नपा चेयरपर्सन ने गेंद सचिव के पाले में डाल दी। अब सचिव उस पर अपना जवाब देंगे तो आगे कार्रवाई आगे बढ़ेेगी। सचिव ने इसके लिए एसडीएम से दो दिन का समय मांगा है। सचिव ने कहा कि वो पूरी रिपोर्ट पढ़कर दो दिन में रिपोर्ट देंगे। वहीं, एसडीएम विनेश कुमार ने टैंपो ड्राइवरों को वेतन देने का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवा दी है। हड़ताल खत्म होने के बाद टैंपों ड्राइवर अपने-अपने टैंपों लेकर वार्डों के लिए निकल गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UT5YDQAA