[mathura] - एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने का जिम्मा अफसरों पर
मथुरा। एससी-एसटी एक्ट को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार ने एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अफसरों को जिम्मेदारी दी जा रही है कि किसी भी एक्ट का दुरुपयोग न होने पाए। आला अधिकारी इस प्रकार के मामलों की नियमित मानीटरिंग भी करेंगे।
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं। छह सितंबर को भारत बंद को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन और बवाल हुआ है। बाजार भी बंद रहे। सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे। इस बवाल के बीच अब सरकार ने भी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ऊपर से नीचे तक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है वह यह ध्यान रखें कि कहीं किसी एक्ट की आड़ में किसी का उत्पीड़न न होने पाए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/W263LwAA