[mathura] - गोपीकृष्ण नर्सिंग होम में एडीएम-सीएमओ ने की मानकों की जांच
मथुरा। जीआईसी के समीप स्थित गोपीकृष्ण नर्सिंग होम में गुरुवार को एडीएम व सीएमओ ने आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मानकों का निरीक्षण किया। अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्थाएं मिलीं। पर्याप्त मशीनें भी वहां उपलब्ध थीं।
गुरुवार को एडीएम एफआर रवींद्र कुमार व सीएमओ डा. शेर सिंह योजना के नोडल अधिकारी डा. मधुर कुमार व एसीएमओ डा. दिलीप के साथ गोपी कृष्ण नर्सिंग होम पहुंचे। यहां उन्होंने डा. डीपी गोयल से वार्ता की। हड्डी ऑपरेशन के प्रयोग में होने वाली मशीनों की जांच की, घुटना ट्रांसप्लांट व अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्थाएं भी यहां मानकों के अनुकूल पाई गईं। सीएमओ डा. शेर सिंह ने बताया कि योजना से जुड़े सभी मानक अस्पताल में पूर्ण पाए गए हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/67fErQAA