[mathura] - प्रदेश कांग्रेस ने मथुरा के सात नेताओं से मांगा स्पष्टीकरण
मथुरा। एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के सामने अपनी बात रखना कांग्रेस के एक गुट को भारी पड़ा। प्रवक्ता ने इस गुट पर अभद्र और अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाया है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सात लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
एक सितंबर को एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूर्व विधायक प्रदीप माथुर की मौजूदगी में प्रेस वार्ता की। कांग्रेसियों ने शहर कांग्रेस के पदाधिकारी अब्दुल जब्बार के पार्टी सेे निष्कासन के मुद्दे पर प्रवक्ता से बातचीत करनी चाही। जबकि प्रवक्ता यह बात बंद कमरे में करना चाहती थीं। कांग्रेसियों ने यह बात मीडिया के सामने ही प्रवक्ता के सामने रख दी। प्रेस वार्ता में शामिल पूर्व विधायक पर भी आरोप-प्रत्यारोप लगाए। यह बात प्रवक्ता को नागवार गुजरी, उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी में शिकायत दर्ज कराई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_QnZ2gAA