[mathura] - महंत रामकृष्ण शास्त्री आज से रखेंगे मौन व्रत
मथुरा। बैंक कालोनी स्थित प्राचीन सिद्ध श्रीदुर्गा देवी मंदिर के महंत आचार्य रामकृष्ण शास्त्री गुरुवार को प्रात: 11 बजे से 10 सितंबर तक मौन व्रत धारण करेंगे। इस दौरान पांच दिनों में वह 108 घरों से भिक्षा मांगेंगे।
बताया कि गुरुवार को प्रात: मां भगवती के समक्ष माता के तीनों स्वरूप मां सरस्वती, मां लक्ष्मी व मां काली का कन्या रूप में पूजन, मां भगवती का अभिषेक व मौन व्रत धारण किया जाएगा।
पांच दिनों में वह प्रतिदिन 21 घरों से मात्र आधा किलो आटा भिक्षा के रूप में एकत्र करेंगे, जिसमें वे पांच रोटी बनाकर एक श्वान (कुत्ते) को, एक गाय को और शेष तीन रोटियों का तीनों ही देवियों को भोग लगाकर स्वयं प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। बताया कि इस मौन व्रत का उदद्ेश्य भारत माता के लिए शहीद हुए जवानों की पुण्य आत्माओं के स्मरण व उनकी शांति सद्गति के लिए है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iHh1zwAA