[mau] - अभ्यर्थियों ने भरा विकल्प पत्र , रही गहमागहमी
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 68500 शिक्षक भर्ती के क्रम में डायट में चल रही काउंसिलिंग पूरी होने के बाद बुधवार को अभ्यर्थियों से विकल्प मांगा गया। डायट परिसर में दिन भर गहमागहमी रही।
जिले में सहायक अध्यापकों के 422 पद सृजित किए गए हैं। डायट परिसर में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मंगलवार को पूरी हो गई। बुधवार को महिलाओं, दिव्यांगों तथा पुरुष अभ्यर्थियों को विकल्प के लिए बुलाया गया। अभ्यर्थियों के साथ परिवारजनों के आने से डायट परिसर में सुबह से ही गहमागहमी रही। अभ्यर्थियों को बारी-बारी से विकल्प प्रपत्र के साथ बुलाया जा रहा था। शाम छह बजे तक 243 अभ्यर्थियों ने विकल्प भर चुके थे। शेष अभ्यर्थियों के विकल्प पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hc-d4gAA