[mau] - जिसने दिखाई इल्म की राह, उसका किया मान
नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों के स्कूलों, कॉलेजों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कई शिक्षक संगठनों की तरफ से सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। नगर के ताजोपुर स्थित फातिमा स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्या ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सिस्टर सिंथिया सहित शिक्षक तथा बच्चे शामिल रहे। इसी क्रम में मधुबन तहसील क्षेत्र के मधुबन कस्बा स्थित ज्ञानदीप इंटर कॉलेज गोपालपुर में विद्यालय के प्रबंधक उदयवीर सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/33b2hAAA