[meerut] - बिजली कनैक्शन मुफ्त बांटे
शिविर लगाकर बांटे 150 नए कनेक्शन
रोहटा। ब्लाक परिसर में शिविर लगाकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने सौभाग्य योजना के तहत 150 नए कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिए। वहीं पुराने उपभोक्ताओं के कनेक्शनों के जारी किए गए बिलों में आई शिकायतों का भी तत्काल शिविर में संशोधन कर निस्तारण किया गया।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के नए कनेक्शन गांवों में उपभोक्ताओं को देकर पूर्ण रूप से प्रदेश को बिजली चोरी मुक्त करने का लक्ष्य पूरा करने का मिशन विभाग को दिया हुआ है। सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों में खलबली मची हुई है। जिसके लिए बुधवार को भोला विद्युत उपखंड पर तैनात अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने अपनी मौजूदगी में निशुल्क नए कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन ब्लाक मुख्यालय परिसर में किया गया। इससे पूर्व रोहटा सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई। शिविर में 150 नए उपभोक्ताओं को बिजली के नए कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं शिविर में बिजली के पूर्व में पुराने उपभोक्ताओं के जारी बिलों में हुई त्रुटियों का संशोधन कर मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में अवर अभिंयता राजेंद्र प्रसाद मौर्य, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, लिपिक सोनू शर्मा आदि थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yOuYKAAA