[meerut] - रूह ासा गांव में रास्ते के विवाद में वाल्मीकि परिवार को पीटा
दौराला। थाना क्षेत्र के रुहासा गांव में समुदाय विशेष के एक दर्जन लोगों ने वाल्मीकि परिवार का रास्ता बंद कर दिया। पीड़ित परिवार ने विरोध जताया तो आरोपी पक्ष ने घर में घुसकर धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
रुहासा गांव निवासी सतकुमार वाल्मीकि ने बताया कि दो दिन पहले उनके घर के समीप रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों ने उनके घर का रास्ता बंद दिया था। उन्होंने रास्ता बंद करने का बुधवार को विरोध किया। इस पर पड़ोस के ही दूसरे समुदाय के कुछ लोग धारदार हथियार एवं लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और सतकुमार के परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने बधंक बनाकर परिजनों को बुरी तरह पीटा। हमले में सतकुमार, उसका भाई राकेश तथा सतकुमार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/N9WQjQAA