[monghyr] - छात्र रालोसपा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुंगेर में बरामद, 5 दिन पूर्व हुआ था अपहरण
मुंगेर : बिहार के मुंगेर में नयारामनगर थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय चंदनपुरा राष्ट्रीय उच्च पथ 80 सड़क किनारे गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक युवक को रस्सी से पैर-हाथ बंधा बरामद किया. थाना पर पूछताछ में उसने बताया कि वह छात्र रालोसपा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्जवल है तथा उसका अपहरण पांच दिन पूर्व पटना से अपराधियों ने कर लिया था. नयारामनगर थाना पुलिस ने पटना के कदमकुंआ पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलते ही पटना पुलिस मुंगेर पहुंच कर छानबीन कर ही है.
हाथ-पैर बंधा सड़क किनारे मिला रालोसपा नेता
बताया जाता है कि गुरुवार की अहले सुबह लगभग 3:50 में नयारामनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चंदनपुरा हाई स्कूल के पास सड़क किनारे हाथ-पैर बंधा एक युवक गिरा पड़ा हुआ है. गश्ती पुलिस सूचना के सत्यापन के लिए जब पहुंची तो वहां एक युवक गिरा पड़ा हुआ था. पहले तो पुलिस को लगा कि दुर्घटना का मामला है. जब नजदीक गया तो देखा कि रस्सी से पैर-हाथ बंधा हुआ युवक फेंका हुआ है. पुलिस ने पहले रस्सी खोल कर युवक को मुक्त किया और फिर वहां से उठा कर उसे थाना ले आयी. जहां पता चला कि युवक पटना का रहने वाला है. जिसका पांच दिन पूर्व ही अपहरण हुआ था. युवक छात्र रालोसपा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्जवल है. जिसे कुछ माह पूर्व ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UpJBfgAA