[muzaffarnagar] - दलित समाज एडीएम के समर्थन में उतरा
दलित समाज एडीएम के समर्थन में उतरा
जानसठ। दलित समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए एडीएम को निर्दोष बताया। दलितों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात रहे हरीशचंद्र के समर्थन में दलित जाटव समाज के लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि एडीएम प्रशासन पर षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है, जबकि वे निर्दोष हैं। रिटायर्ड कर्नल चौहान ही दोषी हैं। ज्ञापन देने वालों में नरेश एडवोकेट, नरेंद्र कुमार, ब्रहम सिंह, बलेश्वर, शिवकुमार, किशन, धर्म सिंह, राजपाल बिहारगढ़, धर्मेन्द्र चौरावाला आदि शामिल रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/B5cV5wAA