[nagaur] - समता आंदोलन समिति के आह्वान पर भारत बंद
नगाौर. एससी-एसटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में गुरूवार को नागौर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के प्रमुख कस्बों में भारत बंद का असर देखा जा रहा है। जिला मुख्यालय पर व्यापारियों ने स्वैच्छा से बाजार बंद रखे हैं, जबकि कुछ लोगों ने बंद को समर्थन देने की बजाय इक्का-दुक्का दुकानें खोली हैं। नागौर में समता आंदोलन समिति के आह्वान पर भारत बन्द के समर्थन में नागौर शहर भी बन्द रखा जा रहा है। समिति के जिला सचिव आनन्द पुरोहित ने बताया कि अनुसूचित जाति -जनजाति अत्याचार कानून के कठोर प्रावधानों के अन्तर्गत मात्र एक शिकायत पर किसी भी व्यक्ति को दोषी मानकर गिरफ्तार करना और उसकी जमानत नहीं होना, 70 साल से चली आ रही जातिगत आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 4 बजे तक नागौर बन्द का आह्वान किया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sUDe_QAA