[nainital] - बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला
रामनगर (नैनीताल)। टेढ़ा गांव के पास बाइक सवार दो दोस्तों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसमें बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया। सूचना पर वन कर्मियों ने घायल को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
गांव अमगढ़ी पाटकोट के निवासी नवीन पांडे (28) पुत्र देवीदत्त पांडे अपने दोस्त घनश्याम नैनवाल के साथ बाइक यूके-04-7405 से अपने गांव जा रहा था। अपराह्न करीब 3.15 मिनट पर जैसे ही वह टेढ़ा गांव के पास पहुंचे तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। इस पर पीछे बैठे नवीन पांडे के बाएं पैर पर तेंदुए ने पंजा मार दिया और जंगल में घुस गया। इस पर दोनों सड़क पर गिर गए और शोर मचाने लगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/X-KdLQAA