[neemuch] - जावद में टिकट वितरण कांग्रेस और भाजपा के लिए रहेगा चुनौती
नीमच. विधानसभा चुनाव 2018 में जावद सीट कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती पैदा करेगी। इस बार दोनों प्रमुख राजनीतिक दल टिकट वितरण में काफी सावधानी बरतने के मूड में है। भाजपा को भीतरघात का डर सता रहा है तो कांग्रेस पिछले चुनाव में जमानत जब्त होने के बाद मिले घाव पर मलहम लगाने का प्रयास करेगी।
फूंक फूंककर रखेगी दोनों पार्टियां कदम
जावद विधानसभा क्षेत्र 230 में पिछले तीन चुनाव से भाजपा के ओमप्रकाश सखलेचा काबिज हैं। यह भी एक कारण है कि कार्यकर्ता नए चेहरे की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन सखलेचा का दावा अपनी जगह मजबूत है। प्रदेश में डिजीटल शिक्षा प्रणाली जावद क्षेत्र के २२ हायर सेकेंडरी स्कूल में लागू करने का उनका प्रयोग देशभर में चर्चा का विषय रहा है। जावद सीट पर कांग्रेस को टिकट वितरण में काफी सिर फुटव्वल जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जमानत तक जब्त हो चुकी है। बागी उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के राजकुमार अहीर के ताल ठोकने के कारण ऐसे हालात बने थे। इस बार कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर फूंक फूंक कर कदम रखेगी। यह भी तय माना जा रहा है कि जावद सीट से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तय होने के साथ ही हार जीत को लेकर भी पत्ते सामने आ जाएंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AKBt9gAA