[pilibhit] - दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर हो दंडात्मक कार्रवाई
खेकड़ा (बागपत)।
जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने को लेकर आठ सितंबर को बागपत जिला मुख्यालय पर धरना होगा। खेकड़ा नगर में बुधवार को बैठक कर लोगों से धरने में शामिल होने की अपील की। साथ ही दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले माता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
देश की जनसंख्या को नियंत्रित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। देश के 125 सांसदों ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की है। जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए सांसदों ने ड्राफ्ट तैयार किया है, इसे राष्ट्रपति को सौंपा। बुधवार को खेकड़ा नगर के मोहल्ला रामपुर स्थित चौपाल में मनुपाल बंसल के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें स्थानीय लोगों से आठ सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरने में शामिल होने की अपील की। साथ ही कानून का ड्राफ्ट बनाया। इसमें जनसंख्या कानून जाति, धर्म से ऊपर उठकर हो और देश के सभी नागरिकों पर लागू हो, दो बच्चों के बाद तीसरे बच्चे पर दंडात्मक कार्रवाई जैविक माता पिता पर हो, तीसरा बच्चा पैदा करने वालों की सब्सिडी बंद हो, सरकारी अनुदान समाप्त हो, देश में सिर्फ 2 बच्चों की नीति लागू हो, तीसरा बच्चा पैदा करने वाले माता पिता को सरकारी नौकरी न मिले, तीसरा बच्चा पैदा करने वालों को आजीवन मताधिकार से वंचित किया जाए, चौथे बच्चा पैदा करने वालों पर उक्त सजा के साथ साथ 10 साल की जेल का प्रावधान हो।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/7QeNWAAA