[pilibhit] - बाइक की किश्त जमा करने आए युवक को नशा देकर लूटा
05 पीबीटीपी 19
बाइक की किस्त जमा करने आए युवक को नशा देकर लूटा
36 घंटे बाद असम चौकी के पास मिला बेहोश, परिजन ले गए घर
चार पहिया वाहन में सवार तीन लोगों पर लगाया लूटने का आरोप
जराकोठी/पीलीभीत। बाइक की किस्त जमा करने के लिए शहर आए मजदूर को मारुति वैन सवार तीन लोगों ने पहले गंतव्य तक पहुंचाने के बहाने गाड़ी में बैठाया। इसके बाद नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर नकदी लूट ली। करीब 36 घंटे बाद असम चौकी के पास बेहोशी की हालत में पीड़ित के मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसको घर ले गए। होश में आने पर बुधवार सुबह मजदूर ने अपने साथ हुई घटना को बयान किया। अब परिजन कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zw9LfQAA