[pithoragarh] - जिले की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट जिला गठन की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न स्कूलों के बच्चों रैली निकाली। जिले के समर्थन में बार संघ ने छह सितंबर को न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है। अधिवक्ताओं ने इस आशय का पत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंप दिया हैं।
डीडीहाट जिला वर्किग कमेटी छह सितंबर को महारैली का आयोजन कर रही है। वर्किंग कमेटी ने इसके लिए बार संघ से समर्थन मांगा था। बार संघ अध्यक्ष आरएस चौहान ने बताया कि जिले की मांग को लेकर छह सितंबर को बार संघ के सभी सदस्य न्यायिक कार्यों से विरत रहकर महारैली में प्रतिभाग करेंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_OTZoAAA