[raebareli] - बच्चों को आंतों के इंफेक्शन से बचाएगा रोटा वायरस वैक्सीन
रायबरेली। नियमित टीकाकरण में शामिल रोटा वायरस वैक्सीन का लाभ लाडलों को देने का काम बुधवार से शुरू हो गया।
जिला महिला अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान को शुरू कराया। सीएमओ ने कहा कि जिले में एक साल तक के 84,033 बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन दी जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि रोटा वायरस वैक्सीन मुंह के द्वारा दिए जाने वाला टीका है, जिसकी पहली खुराक बच्चे को जन्म से छह सप्ताह (डेढ़ माह) पर, दूसरी खुराक 10 सप्ताह (ढाई माह) व तीसरी खुराक 14 सप्ताह (साढ़े तीन माह) की उम्र में दी जानी है। टीका जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण वैक्सीन के साथ उपलब्ध है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kjFGdwAA