[raigarh] - पत्नी के मुंह पर पति ने मारा मुक्के पे मुक्का, टूट गए दांत, जानें क्या थी वजह...
रायगढ़. चक्रधर नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में दंपती के बीच हुए मारपीट के मामले में पति के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया है। ड्राइवर पति ने चरित्र शंका पर पत्नी को मुक्कों से इस कदर मारा कि उसके कई दांत टूट गए। वहीं गंभीर चोट के बीच उसे अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आन पड़ी। पुलिस अब आरोपी पति की खोज में जुट गई है।
चक्रधर नगर पुलिस ने पति द्वारा पत्नी पर जानलेवा हमला के मामले में धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में ड्राइव पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता है। इस बात को लेकर आए दिन दो बच्चों की मां को मारने पीटने में पति थोड़ा भी संकोच नहीं करता था। परेशान पत्नी ने पति की इस करतूत को लेकर पहले भी थाने में शिकायत कर चुकी है। पर आरोपी पति की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद मंगलवार की देर रात एक बार फिर पति ने चरित्र शंका की बातों को उठाते हुए पत्नी पर जानलेवा हमला किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KnX71gAA