[rajasthan] - भारत बंद: समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष पाराशर शर्मा को लिया हिरासत में
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद आंदोलन में प्रदेश में सर्वसमाज के साथ आंदोलन की अगुवाई करने वाली प्रमुख संस्था समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा को गुरुवार को अलसुबह ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शर्मा को हिरासत में लेने की सूचना के बाद प्रदेश में कई जगह इसके विरोध में भी प्रदर्शन किए गए.
जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ 11 मई को 2008 को स्थापित समता आंदोलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा मूलत: बीकानेर के रहने वाले हैं. 31 दिसंबर, 2017 को वाणिज्यकर विभाग से उपायुक्त पद से सेवानिवृत्त होने वाले पाराशर दिन रात समता आंदोलन को सींचने में लगे हैं. जातिगत आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले पाराशर नारायण शर्मा सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में इससे संबंधित करीब तीन दर्जन केस लड़ रहे हैं. इन केसेज पर समिति कर्मचारियों और अधिकारियों से फंड एकत्र कर करीब चार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zSThLAAA