[rajgarh] - फसलों के हिसाब से पर्याप्त, लेकिन जिले में औसत से काफी कम
ब्यावरा. इस बार रुक-रुककर हो रही बारिश भले ही फसलों के हिसाब से काफी कारगर साबित हुई हो, लेकिन अभी भी जिले में औसत बारिश नहीं हुई है। हमेशा उफान पर रहने वाली बड़ी नदियां भी चुनिंदा बार ही उफान पर आई हैं। अभी तक जल स्रोतों का जलस्तर नहीं बढ़ पाया है। बुधवार को शाम चार बजे से शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही।
दरअसल, जुलाई माह से ही बोवनी के दौरान से ही फसलों की जरूरत अनुसार बारिश हो हो रही है लेकिन तमाम जल स्रोत, बांध, कुएं, नदियां इत्यादि अभी खाली है। हालांकि माना जा रहा है कि बारिश अभी कुछ दिन और होगी, इससे जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। जिले में हर बार होने वाली 1107 एमएम बारिश का आंकड़ा अभी तक 633.8 नहीं हो पाया है। अगस्त माह बीत जाने और बारिश के आधे सीजन के बाद भी औसत आधी बारिश भी नहीं हो पाने से जिलेभर में पानी को लेकर चिंता सता रही है। जनता भले ही लगातार बारिश से सुखद अहसास मान रहे हों, लेकिन हकीकत में अभी भी जिले में बारिश की जरूरत है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pNb9qAAA