[rajsamand] - सात साल बीते नहीं मिला राष्ट्रीय अभयारण्य का दर्जा
अश्वनी प्रतापसिंह @ राजसमंद. कुंभलगढ़ अभयारण्य के वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सात साल पूर्व इसे राष्ट्रीय अभयारण्य घोषित करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से आजतक अंतिम अधिसूचना जारी नहीं होने से मामला अधर में लटका है। बताया जाता है कि अभी धार्मिक स्थलों की आपत्ति के दावों का निस्तारण नहीं हो पाया है।
वन्य प्राणियों के संरक्षण, वृद्धि एवं उनके विकास तथा पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से राज्यसरकार ने नवम्बर २०११ को वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम १९७२ की शक्तियों का उपयोग करते हुए पाली, उदयपुर व राजसमंद जिले की वनभूमि को मिलाकर राष्ट्रीय अभयारण्य (नेशलन पार्क) घोषित करने का नोटिफिकेशन जारी किया, इसके बाद इस भूमि में काबिज लोगों से दावे मांगे गए। जिसमें तीनों जिले से 319 दावे भूमि के तथा 37 धार्मिक स्थलों के आए। सात सालों में जिम्मेदार महज भूमि के दावे ही निस्तारित कर पाए, जिससे राष्ट्रीय उद्यान के काम को गति नहीं मिल पाई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Vyk2mgAA