[rampur] - आजम-अब्दुल्ला मामले में बहस पूरी
विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान पेश किए गए शपथ पत्र को झूठा बताए जाने के मामले में दायर किए गए वाद में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की ओर से बहस पूरी कर ली गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।
विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री एवं स्वार टांडा से उम्मीदवार रहे नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने तत्कालीन सपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक अब्दुल्ला आजम पर चुनाव में दिए गए शपथ पत्र को झूठा बताते हुए कोर्ट में वाद दायर किया था। इस मामले में अब्दुल्ला आजम के साथ ही पूर्व मंत्री आजम खां को भी आरोपी बनाया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Pb1PVgAA