[rampur] - बाढ़ पीड़ितों की दुश्वारियां बरकरार
क्षेत्र के गांव बैरूआ और जटपुरा रामगंगा और रझेड़ा नदी में आए सैलाब के चलते बुधवार को मिलक भाजपा विधायक राजबाला और अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।
क्षेत्र के गांव जटपुरा, बैरूआ और चन्द्रपुरा खुर्द के समीप में बह रही रामगंगा और रझेड़ा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण गांव के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से गांव के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पानी उतरने के बाद भी लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करन ा पड़ रहा है।
बुधवार को मिलक की विधायक राजबाला, एडीएम रामभरत तिवारी और एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी ने बैरुआ और जटपुरा गांव का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त पड़े मार्ग और टूटी पड़ी बिजली की लाइन समेत अन्य नुकसानों की समस्याओं को बताया। बैरूआ ग्राम प्रधान पति नदीम उर्फ फैसल मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4g2M9AAA