[rampur-bushahar] - सेवानिवृत कर्मचारियों ने उठाई समय पर पैंशन देने की मांग
समय पर हो पेंशन का भुगतान
परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की बैठक
मेडिकल भत्तों की अदायगी न होने पर सदस्यों ने जताया रोष
रोहड़ू। पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन रोहड़ू इकाई की बैठक में पेंशन का भुगतान समय पर किए जाने का मुद्दा उठाया गया। बैठक भादर सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर संगठन के प्रधान गुलाब सिंह ने बताया कि परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है। इसलिए बैठक में मांग उठाई गई कि हर माह समय पर पेंशन का भुगतान समय पर किया जाए। 12 प्रतिशत डीए की बकाया राशि तथा मेडिकल भत्तों का भुगतान भी शीघ्र किया जाए। परिवहन निगम के जो कर्मचारी जनवरी 2017 से सेवानिृत्त हुए हैं उन्हें अभी तक किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया गया। इसीलिए संगठन की मांग है कि इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन व अन्य भत्तों का भुगतान शीघ्र किया जाए। इस मौके पर संगठन के उपप्रधान नागरू मल, देशराज, नरैण सिंह और शौंकी लाल मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Z7EHEAAA