[ratlam] - खुश खबरी: मोदी सरकार ने बदल दिया 165 वर्ष पूर्व का ये नियम, लाखों कर्मचारियों को होगा सीधे लाभ
रतलाम। अंग्रेजों ने जो नियम बनाए थे, उसमें लगातार बदलाव हो रहा है। इसी के अंतर्गत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए 165 पहले के एक नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस बदलाव से देशभर के लाखों कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। बड़ी बात ये है कि इस बदलाव के आदेश सरकारी दफ्तरों में पहुंच गए है।
रेलवे ने गु्रप डी व गुप सी के कर्मचारियों के 165 वर्ष पूर्व बने तबादले के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब तक इन कर्मचारियों को अगर एक विभाग से दूसरे विभाग में तबादला करवाना हो तो अब तक फाइल को वरिष्ठ कार्यालय भेजना पड़ता था। अब रेलवे ने इस नियम में बड़ा बदलाव करते हुए इसके सारे अधिकार मंडल के रेल प्रबंधक या डीआरएम को दे दिए है। रतलाम मंडल में बता दे कि गुप सी व डी के करीब 10 हजार कर्मचारी है जिनको इस आदेश से बड़ा लाभ होगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/FRNWHgAA